Osaka University के Researcher और Nara Institute of Science and Technology ने कहा के Dementia की Features को Combine कर, जैसे Question के Content, Intonation, आवाज़ की Articulation Rate, और Nouns और Verbs के Percentage के Base पर अवतार से Question के जवाब में देरी करना, कंप्यूटर 90% Accuracy के साथ इस Condition को Detect कर सकता है।
Osaka के Takashi Kudo ने कहा “यदि इस Technology को और Develope किया गया, तो यह जानना संभव हो जाएगा कि बुजुर्ग व्यक्ति Daily Basis पर कंप्यूटर अवतारों के साथ Conversation के ज़र्ये से Dementia के Early Stage में है या नहीं।”
Kudo ने कहा, “इससे उन्हें Medical Help लेने के लिए Encourage किया जाएगा, जिससे शुरुआती Diagnosis हो सकता है। “यह Study IEEE Journal of Translational Engineering in Health and Medicine में Publish हुआ था।